पांच स्थानों पर झगड़े, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले

पांच स्थानों पर झगड़े, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले

इटारसी। सिटी थानांतर्गत पांच स्थानों पर मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें ग्वालबाबा (Gwalbaba) के पास, तहसील कार्यालय (Tehsil Office) के सामने, बालाजी मंदिर चौराह (Balaji Mandir Square) के पास दो मामले और एक मामला शराब दुकान बजरंगपुरा (Bajrangpura) का दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार कंचन होटल ( Kanchan Hotel) के पास बजरंगपुरा में शराब दुकान के कर्मचारी के साथ अकील खान व उसके अन्य 4 साथियों ने मारपीट की। कर्मचारी प्रेमकुमार यादव पिता चंद्रदेव यादव ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। ग्वाल बाबा मंदिर के पास नाला मोहल्ला में अक्कू उर्फ वसीम अकरम पिता जहूर शाह 22 वर्ष के साथ सोनू उर्फ हिल्लू शाह ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

खाद्य विभाग कार्यालय के सामने विजय आनंद पिता कोमल सराठे पटेल मोहल्ला के साथ कैलाश कर्ण निवासी मीठा कुआ पुरानी इटारसी ने गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। भाट मोहल्ला में दो पक्ष आपस में झगड़े। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बालाजी मंदिर चौराह गांधी नगर निवासी मनोज पिता लक्ष्मण भाट की शिकायत पर शंकर भाट निवासी बाजाली मंदिर के पास भाट मोहल्ला के खिलाफ और मनोज भाट के खिलाफ सुरेश पति रूपलाल भाट 27 वर्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: