इटारसी। ग्रीन वैली कालोनी ग्राम देहरी निवासी एक युवक के यहां अज्ञात चोरों ने घरके दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दस हजार रुपए और गुल्लक का ताला तोड़कर कुछ नगदी, एक हाथ घड़ी, दो पेन ड्राइव सहित करीब 12 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है।
पुलिस के अनुसार ग्रीन वैली कालोनी निवासी कोमल सिंह गौर पिता रमेश सिंह गौर 25 वर्ष के यहां से चोरों ने नगदी और सामान उड़ा लिया है। घटना 18 मई की रात साढ़े 11 बजे से 19 मई के सुबह 8 बजे के बीच की बतायी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।