आशीष गोठी स्मृति राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में हजारों के नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी

Post by: Rohit Nage

Cash prizes worth thousands and trophies given in Ashish Gothi Memorial State Level Badminton Competition

इटारसी। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला नर्मदापुरम बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में साईं फार्च्यून  सिटी के बेडमिंटन कोर्ट में आयोजित राज्य स्तरीय आशीष गोठी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 अंडर-17, भोपाल के पार्थ भट्ट ने जीती। देवास के तेजस बरोद उपविजेता रहे। पुरुष एकल में संजय ठाकुर धार विजेता और आश्रम करदे छिंदवाड़ा उपविजेता रहे। पुरुष युगल में विजेता अमन रायकवाल और आकाश चौहान उज्जैन, उपविजेता यश राकयवाल और प्रमेश पाटीदार धार रहे।

आयोजक नर्मदापुरम बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव शशांक चतुर्वेदी ने बताया 17 वर्ष से कम आयु के लड़के एकल विजेता पार्थ भट्ट भोपाल को 10 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता तेजस बरौद देवास, पुरुष एकल विजेता विजेता संजय ठाकुर धार 15 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता आश्रय करदे छिंदवाड़ा, पुरुष युगल विजेता अमन रायकवाल और आकाश चौहान उज्जैन 15 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा उपविजेता यश रायकवाल और प्रमेश पाटीदार धार, टीम चैम्पियनशिप विजेता टीम धार, उपविजेता टीम इंदौर को 25 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।

इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरन शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नर्मदापुरम सागर शिवहरे, वरिष्ठ पार्षद राकेश जाधव, अजय सिंह तोमर कुलदीप रघुवंशी, गजेंद्र चौहान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!