बैंक ऑफ बड़ोदा में कैशियर ने खाताधारकों के लाखों उड़ाए
बैंक प्रबंधन ने की कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत
इटारसी। बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंधक ने बैंक की इटारसी शाखा में कैशियर द्वारा खातेधारकों के पैसे में धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।
बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा नेहरुगंज के प्रबंधक सिद्धार्थ पिता यादवराव पाटिल 32 वर्ष ने पुलिस थाना इटारसी में शिकायत दर्ज करायी है कि योगेश पिता लखन सिंह दहाट 32 वर्ष, बैंक कैशियर, निवासी जमाई जुन्नारदेव छिंदवाड़ा ने खाताधारकों के खाते में जमा राशि 14,23,360 रुपए का गबन किया है। मामला 11 अप्रैल 2022 से 26 अगस्त 2022 के बीच का बताया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी कैशियर के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।