ठूंसकर भरे थे मवेशी, पैर और मुंह बांधे थे

ठूंसकर भरे थे मवेशी, पैर और मुंह बांधे थे

इटारसी। नेशनल हाईवे (National highway) पर पथरोटा पुलिस ने सुबह 4 बजे एक छोटे बिना नंबर के वाहन को रोककर जांच की तो उसमें 8 मवेशी मिले, जो ठूंसकर भरे थे और उनके मुंह तथा पैर बंधे थे।
पुलिस के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की जांच की तो बैतूल तरफ से आते एक वाहन को रोका तो उसमें पांच भैंस और तीन उनके बच्चे थे जो अमानवीय तरीके से बंधे हुए थे।

इनके खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने रीतेश पिता राजेन्द्र मालवीय इटारसी और सतीश पिता मनक मरकाम मलाजपुर बैतूल के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, 17/117 एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: