न्यायालय परिसर में नहीं घुसेंगे मवेशी, द्वार पर लगाये काऊ कैचर

Post by: Rohit Nage

Cattle will not enter the court premises, cow catcher installed at the gate
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। न्यायालय परिसर में मवेशियों की समस्या का समाधान होने जा रहा है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत (बम बम) ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से निवेदन किया था। मवेशियों के कारण न्यायालय परिसर में गंदगी फैलती थी, जिससे अधिवक्ताओं और पक्षकारों को परेशानी होती थी। इसके अलावा, कई अधिवक्ताओं की फाइलें भी मवेशियों द्वारा नुकसान पहुंचाई गई थीं।

बारिश के दौरान तो यह समस्या और भी विकराल हो जाती थी। उनके प्रयासों और अधिवक्ता एवं नोटरी विनोद चौहान के अथक प्रयासों से न्यायालय परिसर के दोनों गेट पर मजबूत काऊ कैचर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे मवेशियों की परेशानी से निजात मिलेगी और न्यायालय परिसर में स्वच्छता बनी रहेगी।

अधिवक्ता संघ के प्रवक्ता विनोद भावसार एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष रमेश राजपूत ने इस निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने पर विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एडवोकेट एवं नोटरी विनोद चौहान का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!