इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर टिकट चैकिंग (Ticket Checking) अभियान के दौरान वाणिज्य स्टाफ (Commercial Staff) ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 121 यात्रियों को पकड़कर उनसे 80,390 रुपए का जुर्माना वसूला है। किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि बघेल (Senior Divisional Commercial Manager Mrs. Rashmi Baghel) के निर्देशन में चलाया गया।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह (Assistant Commercial Manager Dharmendra Kumar Singh) की निगरानी में 23 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके। प्रात: 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक चलाये इस किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 24 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 121 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 80,390 रुपए बतौर किराया/जुर्माना वसूला।
अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 125 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 60,720/- बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया, बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले 22 यात्रियों से रुपये 2650/ जुर्माना वसूल किया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई। इटारसी स्टेशन पर चलाये गए किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े गए कुल 268 मामलों से कुल रुपये 1,43,760/ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।