
पकड़ा 70 हजार का जुआ
पिपरिया। पुलिस ने सांडिया रोड कर्मा भवन के पीछे बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे 31 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे हजारों रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त की है। पुलिस की यह कार्रवाई मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब पौने एक बजे हुई है।
पुलिस ने मामले में 70,500 रुपए जब्त कर नीलेश, हरिनारायण, मनमोहन, देवेन्द्र सिंह, ओम चौरसिया, रामकुमार मेहरा, संतोष सोनी, संदीप चौरसिया, उमंग अग्रवाल, सोनू चौरसिया, कपिल चौरसिया, कमल कुमार चौरसिया, शिवराम किरार, यशवंत चौरसिया, विकास मेहरा, गुड्डा कहार, रणजीत विश्वकर्मा, ओमप्रकाश चौरसिया, राहुल चौरसिया, ब्रजेश चौरसिया, मोनू पटेल, विमलेश पगारे, आनंद साहू, मनोज राजपूत, कृष्ण कुमार रघुवंशी, प्रभात चौरसिया, आशीष चौरसिा, रामस्वरूप पटेल, मोहम्मद आसिफ, मोना उर्फ मनोज शर्मा, राहुल चौरिसया निवासी पिपरिया को गिरफ्तार किया है।