बजरंगपुरा से सटोरिया और न्यास कालोनी से जुआरी पकड़ाये

इटारसी। पुलिस ने बजरंगपुरा से एक सटोरिया और न्यास कालोनी से पांच जुआरियों को घर में जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंगपुरा में कंचन होटल के सामने से राकेश पिता मोहनलाल भार्गव 35 वर्ष को सट्टा सामग्री और 650 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह से न्यास कालोनी में एक घर में जुआ खेल रहे राहुल पांडेय, राहुल यादव, जीवन, जुबेर और अली ईरानी को गिरफ्तार किया है। उनसे ताश की गड्डी और 2430 रुपए नगद जब्त किये हैं।
CATEGORIES Crime News