इटारसी। चार लोगों ने एक 21 वर्षीय युवती का घर में घुसकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और मारपीट करते हुए पैसे छीन लिये। युवती की शिकायत पर पुलिस (Police) ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इन दिनों ग्रामीण अंचलों में अपराध चरम पर हैं। ताजा मामला ग्राम साधपुरा (Village Sadhpura) का है, जो केसला थाना अंतर्गत आता है। यहां चार लोगों अंकुर यादव, सतीश यादव, मनोज और दीपक के खिलाफ गांव की ही युवती ने केसला थाने (Kesla Police Station) में उसके घर में घुसकर बुरी नीयत से उसका हाथ पकडऩे, गोली गलौच कर पैसे छीनने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इधर आरोपी पक्ष से दीपक पिता पूरन यादव 27 वर्ष, निवासी साधपुरा ने राज मालवीय, गौरव और रोशन के खिलाफ गाली गलौच करने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।