पुरानी इटारसी सहित विभिन्न स्थानों से डेढ़ लाख की शराब पकड़ी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर इटारसी और आसपास से करीब डेढ़ लाख से अधिक की शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन की जब्त की है।

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया है कि आबकारी अधिनियम 1915 के तहत आबकारी बल इटारसी ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही की है। दल ने कावड़ मोहल्ला से अमन राजपूत के मकान से 54 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी मौके पर नहीं मिला जिसकी तलाश जारी है। इसी प्रकार आबकारी दल ने एक अन्य सूचना पर नए गुरूद्वारे के समीप एक दो पहिया वाहन से 290 पाव देशी सादा शराब के साथ एक आरोपी उदित ठाकुर को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की मात्रा 52 लीटर होने के कारण मदिरा एवं वाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया। जब्त मदिरा एवं वाहन की अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रूपए है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!