एक घंटे में एक ही गांव से दो विशाल अजगर पकड़े

एक घंटे में एक ही गांव से दो विशाल अजगर पकड़े

इटारसी। सर्पमित्र रोहित यादव (Sarpamitra Rohit Yadav) ने एक घंटे के भीतर एक ही गांव से दो विशालकाय अजगर (Python) पकड़े हैं। ये अजगर वन विभाग (Forest Department) की जानकारी में लाकर जंगल में छोड़ दिये हैं। रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में ग्राम भट्टी (Village Bhatti) स्थित एक फार्म हाउस (Farm House) और एक अन्य जगह से दो अजगर को रेस्क्यू (Rescue) किया गया था। ग्राम भट्टी के किसान मोनू चौधरी ने उनके फार्म हाउस पर एक बड़ा सांप दिखाई देने की सूचना सर्पमित्र रोहित यादव को दी थी। रोहित यादव ने रात्रि 11 बजे भट्टी पहुंचकर लगभग 7 फीट लंबे अजगर प्रजाति के सर्प को सुरक्षित पकड़ा। महज एक घंटे के अंतराल में लगभग रात्रि 12 बजे ग्राम भट्टी से ही विपिन चौधरी ने एक और सर्प दिखाई देने की सूचना रोहित यादव को दी तो उन्होंने बिना देर किये भट्टी पहुंचकर लगभग 9 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ा और बागदेव चौकी (Bagdev Chowki) में सूचना कर तवानगर (Tawanagar) के जंगल में दोनों अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!