सावधान : बस में कीमती सामान अपने साथ लेकर ही बैठें, आर्मी जवान के 5 लाख के जेवर उड़ाए

सावधान : बस में कीमती सामान अपने साथ लेकर ही बैठें, आर्मी जवान के 5 लाख के जेवर उड़ाए

अब सिवनी मालवा पुलिस कर रही है मामले की जांच
इटारसी।
यदि आपके पास कीमती जेवर, नगदी या अन्य कीमती सामान हैं तो इटारसी में बस में सवार होने से पहले निश्चित कर लें कि यह आपके ही पास रहे। बस में कहीं ओर यह चीजें न रखें, क्योंकि इटारसी बस स्टैंड से बसों की कई सवारियों के बैग से नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी जा चुका है और पुलिस इन मामलों में किसी को भी पकड़ नहीं सकी है।

ताजा मामला एक आर्मी जवान का सामने आया है। पंजाब के पठानकोट में तैनात आर्मी जवान अजय यादव का पांच लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग सोमवार को बस से चोरी हो गया। जब वह बस में बैठा तो किसी लड़के ने बैग यह कहते हुए मांगा कि इसे पीछे रखना होगा। यादव ने बस का स्टाफ समझकर बैग दे दिया। जब उतरा तो बैग खुला मिला और उसके जेवर गायब थे।

यादव पंजाब से करीब साढ़े छह माह बाद छुट्टी लेकर आया था और अपने गांव जा रहा था, साथ में पत्नी और बच्चे भी थे। वह इटारसी से सिवनी मालवा के खारदा ग्राम स्थित अपने घर सपरिवार छुट्टियों में घर जाने बस में सवार हुआ था। सोमवार सुबह 8$30 बजे से इटारसी और सिवनी मालवा के बीच बस से आर्मी जवान के बैग से जेवर चोरी हो गए। वह बस से भीलटदेव उतरा तो बैग खुला मिला और जेवर का बाक्स गायाब था।

उसने सिवनी मालवा तक बस का पीछा किया और फिर पुलिस को शिकायत की। शिकायत के बाद सब इंस्पेक्टर महेश जाट, फरियादी के साथ इटारसी पहुंचे। पुलिस ने बस स्टैंड के अलावा अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। जांच के लिए आवेदन लेकर छानबीन की जा रही है, जिस बस से जेवर चोरी हुए हैं वह बस इटारसी की बताई गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!