CBSE 2021: 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

CBSE 2021: 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

इटारसी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और12वीं की परीक्षाओं के लिए मंगलवार को डेट शीट जारी कर दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। डेट शीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 जून तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 11 जून तक चलेंगी। CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना के चलते इस बार करीब दो महीने की देरी से हो रही हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए एक्स्ट्रा टाइम मिल गया है।

परीक्षाओं में ढाई महीने की देरी हुई
CBSE की परीक्षाएं इस बार करीब ढाई महीने की देरी से शुरू हो रही हैं। पिछले साल यह 15 फरवरी से शुरू हो गई थीं। इन परीक्षाओं में 30 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। दोनों ही क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को एक लाइव वेबिनार में CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था, जिसकी डेट शीट अब जारी हुई है।

10वीं डेट शीट

10th

10th1

ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।

12वीं डेट शीट

12th

12th1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!