सीसीसी (CCC) में भर्ती मरीजों को मिले मनोरंजन (entertainment) के साधन

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में भर्ती मरीजों को प्रशासन ने मनोरंजन (entertainment) के साधन उपलब्ध कराये हैं। मरीजों को वक्त गुजारने के लिए कैरम, शतरंज (Carrom, Chess)  के अलावा बच्चों के लिए कॉमिक्स (Comics) और अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध करायी हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन होशंगाबाद (District Administration Hoshangabad) द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के मनोरंजन हेतु एक नई पहल की है। इसके तहत कोविड केयर सेंटर व क्वारेंटाइन सेंटर (Quarantine Center) पवारखेड़ा में भर्ती कोरोना संक्रमित व संदिग्धों के मनोरंजन हेतु कैरम बोर्ड, शतरंज, कामिक्स, पुस्तकें सहित अन्य मनोरंजन की सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। मरीजों को नियमित हल्दी दूध (Turmeric milk) एवं आयुष काढ़ा (Ayush Brew) आदि का भी सेवन कराया जा रहा है। मरीजों हेतु काविड सेंटर में योग (Yoga) एवं प्रणायाम (Pranayama) की भी व्यवस्था सुनिश्चित की है। साथ ही मरीजों हेतु गुणवत्तायुक्त भोजन एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!