इटारसी। हिन्दी फिल्मों के महान गायक किशोर कुमार की 34 वीं पुण्यतिथि पर 16 अक्टूबर को पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में निनाद सिंगर्स ग्रुप के कार्यक्रम में देवानंद, राजेश खन्ना और अमिताभ के गीत गाये गये।
‘निनाद सिंगर्स’ में शहर के स्थापित गायक आलोक गिरोटिया, अमिताभ बैस, अतुल शुक्ला, प्रदीप बैस, शशांक बैसाखिया, संजय दीवान, दीपक सोनी, मनु बैस, सुखमीत सोखी, श्वेता पगारे, राधिका राणा, शामिल हैं। दो नये सदस्यों में विशाल आम्बले और संदीप त्रिपाठी का इस बार ग्रुप में पदार्पण हुआ। किशोर दा के गीतों के लिये समर्पित इस ग्रुप के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की औपचारिकतायें नहीं की, बल्कि शहर की जनता को शुद्ध संगीत देने का प्रयास किया है।
इस वर्ष का ये कार्यक्रम एक विशेष थीम पर आधारित था। शुरूआत में किशोर दा के देवानंद पर फिल्माए गीत, फिर राजेश खन्ना और तीसरे राउंड में अमिताभ बच्चन के लिये गाये गीतों को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रुप के संरक्षक रमेश के साहू ने एक्सप्रेस इलेवन के विष्णु पांडेय की उपस्थिति में किशोर दा के पोस्टर पर माल्यार्पण कर कायक्रम की औपचारिक शुरूआत की। लगभग साढ़े तीन धंटे चले इस तीन राउंड में हर एक गीत को गायकों ने तैयारी के साथ निभाया। संचालन नीरज चौहान ने और कोषाध्यक्ष प्रदीप बैस ने आभार व्यक्त किया।