
ग्रामीण बच्चों संग मनाया जन्मदिन, बांटे उपहार
इटारसी। मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कांदईकलॉ की निशुल्क कोचिंग में पढऩे वाले बच्चों के साथ बजरंग व्यायाम शाला पुरानी इटारसी के संचालक उमा चौधरी ने सपत्नीक आकर अपना जन्मदिन मनाया।
उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को उपहार स्वरूप नोटबुक, डायरी देकर अपना जन्मदिन को यादगार बनाया। श्री चौधरी प्रत्येक वर्ष अपने परिवार के साथ मंथन के बच्चों को उपहार देकर जन्मदिन मनाते हैं। इस अवसर पर मंथन सचिव कोचिंग शिक्षक अजय कुमार मेहरा, मंथन अध्यक्ष कुलदीप राय, मंथन सदस्य जियालाल मर्सकोले मौजूद रहे।
CATEGORIES Itarsi News