इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में उत्साह एवं उल्लास के साथ क्रिसमस (Christmas) पर्व मनाया। इस दिन छोटे-छोटे बच्चे सांताक्लॉज (Santa Claus) की ड्रेस पहन कर आए। रेजिना मैडम ने बच्चों को कैरोल गीतों के विषय में जानकारी देकर शिक्षिकाओं के साथ संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को यीशु मसीह (Jesus Christ) और क्रिसमस पर्व के बारे में बताया।



पांचवी, छटवी और सातवी के छात्र छात्राओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की नाटिका प्रस्तुत की। वहीँ इस मौके पर तीसरी और चौथी के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुत दी गई।
सांताक्लॉज बनी शिवानी मैडम के साथ छोटे-छोटे सांताक्लॉज बने बच्चों ने मिलकर केक काटा। अंत में सेंटा ने सभी छात्र छात्राओं को चॉकलेट, केक और मिष्ठान वितरण किया गया।