इटारसी। क्रिसमस पर्व के दौरान जहां क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने मुस्कान संस्था में बच्चों को गर्म कपड़े एवं स्वल्पाहार दिये। वही अपना घर वृद्ध आश्रम इटारसी में यहां के बुजुर्गों के साथ भोजन की सहभागिता कर उन्हें क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का संचालन अभय अल्फ्यूज्ं सीपी लाल सर ने किया एवं
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भानु एवं वरिष्ठ सदस्य श्री अल्बर्ट विनोद दास स्टीफन सैमुअल गिरधारी आशीष राज अमित जॉनाथन, अक्षय हेंड्री, अजय हेंड्री, जोंटी विश्वास, राहुल विक्टर, वीनू हैरी, संजय जेम्स, आलोकित हैरी, आदर्श अल्बर्ट, रोहित रोहण लाल, अनुग्रह दास, अभिनव एलेक्स, शैंकी एवं चीकू हेंड्री उपस्थित थे।
बुजुर्गों के साथ भोजन की सहभागिता कर मनाया क्रिसमस पर्व

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








