इटारसी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् (Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad) द्वारा चयनित संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक कार्यकर्ता नर्मदापुरम (Narmadapuram), शैल पंचायत (Shail Panchayat) एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शैल द्वारा नमामि गंगे अभियान (Namami Gange Abhiyan) के अंतर्गत जल संरक्षण संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया ग्राम पंचायत शैल में किया गया। नदी, तालाब, कुएं एवं बावड़ी स्वच्छ रखने हेतु सरपंच नीलेश गौर ने अपने विचार व्यक्त किए।
वीणा पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव (Anand Namdev) ने कहा कि ग्राम स्तर पर जन सहयोग से ग्राम को स्वच्छ रखें। हमारे आस पास गली, मोहल्ले स्वच्छ होंगे तभी हमारा पर्यावरण भी साफ स्वच्छ होगा। ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा जल संरक्षण संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जैसे कलश यात्रा, कुएं, पेयजल स्थानों आदि पर साफ सफाई की जाएगी साथ ही निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाएंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर ग्राम पंचायत शैल के प्रांगण में अशोक, आंवला के पौधों को रोपित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच नीलेश गौर, उप सरपंच मंजू मेहरा, सचिव भारती गौर, सहसचिव प्रेमलता राजपूत, शैल प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रवीण गौर, ओमप्रकाश गौर, रामदास असवारे, आनंद नामदेव, बसंत मेहरा सत्यनारायण बरखने व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार राकेश गौर ने किया।