इटारसी। मुस्कान संस्था (Muskaan Sanstha) में होली मिलन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर दर्शन चौधरी (Darshan Chaudhary), संदेश पुरोहित (Sandesh Purohit), योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh), नरेंद्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput) उपस्थित हुए। इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर मनाई होली।
मुस्कान संस्था में होली मिलन पर दर्शन चौधरी ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर होली मनायी और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर संस्था संचालक मनीष ठाकुर, विक्रम सिंह, नितिन वर्मा, रानी राजपूत, मोना जॉनसन, ज्योति राव सहित संस्था पदाधिकारी उपस्थित थे।