आंगनवाड़ी में मनाया मंगल दिवस, पोषणाहार की जानकारी दी

Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2022 परियोजना इटारसी ( National Nutrition Month, Project Itarsi) के समस्त आंगनवाड़ी 1 से 30 सितंबर तक आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज वार्ड 17 में मंगल दिवस जन्म दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Itarsi Madan Singh Raghuvanshi), महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे (Women Child Development Project Officer Yogesh Ghagre), जैकी मिहानी, श्रीमती वंशिका मिहानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पोषण आहार के विषय में हितग्राहियों से एसडीएम (SDM) ने कहा कि आप अपनी दिनचर्या में 6 पौष्टिक तत्व आयरन (Iron), प्रोटीन (Protein), वसा (Fat), कार्बोहाट्रेट (Carbohydrate), विटामिन (Vitamin), खनिज को शामिल करें। इसके अलावा पानी हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है, इसका भी ध्यान रखें।
अटल बाल पालक (Atal Bal Palak) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी ने आंगनवाड़ी को 10 कुर्सी, स्टूल, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा किट आंगनवाड़ी को दी गई। बच्चों का जन्म दिवस मनाया। बच्चों को वार्ड पार्षद ने उपहार दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पोषण प्रदर्शनी लगाई गई एवं पोषण प्रसाद बच्चों को वितरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!