चैतीचांद और हेमू कालानी का जन्मदिन मनाया, मंदिर समिति ने किया स्वागत

इटारसी। सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल जयंती चैतीचांद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालानी का जन्मदिन एकसाथ मानाया। चैतीचांद के अवसर पर निकाली गई बहराणा यात्रा के दौरान झांकी में भगवान श्री झूलेलाल के साथ शहीद हेमू कालानी का चित्र भी रखा था। इस दौरान बच्चों के जनेऊ संस्कार भी हुए।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने चैतीचांद महोत्सव अंतर्गत दोपहर में भंडारा के बाद बहराणा शोभायात्रा निकाली। चैतीचांद के अवसर पर 13 बच्चों के जनेऊ संस्कार हुए इसमें हरदा, पांढुर्ना, इटारसी शहर के बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा के साथ दो झांकी थी जिसमें भगवान श्री झूलेलाल की और शहीद हेमू कालानी की झांकी शामिल थी। चैती चांद के अवसर पर बहराना साहब का निर्माण हुआ। पुरुषों की वाहन रैली निकाली गई, शाम को शोभायात्रा निकाली जिसका जगह-जगह स्वागत किया। जयस्तंभ चौक पर भव्य आतिशबाजी हुई और ज्योति विसर्जन सेठानी घाट पर किया गया।

मंदिर समिति ने किया स्वागत

श्री द्वारिकाधीश रामजानकी मंदिर समिति एवं श्री रामजन्म महोत्सव समिति ने भगवान श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर निकली शोभयात्रा का तुलसी चौक पर भव्य जोरदार स्वागत सत्कार किया। समिति अध्यक्ष विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, रामजन्म महोत्सव समिति के संरक्षक प्रमोद पगारे, अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सावरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर छाबड़ा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, सचिव अशोक शर्मा, सहकोषाध्यक्ष अमित सेठ, बड़ा मंदिर प्रबंधक दिनेश सैनी सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प हार पहनाकर, पुष्प वर्षा करके, भगवान झूलेलाल की आरती करके स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सिंधी सामाजिक बंधुओं के लिए जो शोभायात्रा में चल रहे थे उन्हें जलपान एवं ठंडा रसना भी पिलाया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: