आचार्यश्री, मुनिश्री एवं आर्यका माता जी का अवतरण दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज (Acharya Shree Vidya Sagar Ji Maharaj) के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निराकुल सागर (Munishree Nirakul Sagar) जी महाराज एवं आर्यका मां (Aryaka Maa Bhavnamati Ji) भावनामति जी का अवतरण दिवस श्री प्रभावना भावना जैन जन कल्याण समिति (Shri Prabhavana Bhavna Jain Public Welfare Committee) ने श्री युगान्तर माध्यमिक शिक्षा शाला नाला मोहल्ला (Shri Yugantar Secondary Education School) प्रांगण में बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर आचार्य श्री, मुनिश्री, आर्यका मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन संजय जैन, अध्यक्ष जैन समाज, दीपक जैन, मुकेश जैन, प्रशांत जैन एवं श्रीमती दिव्या जैन एवं पार्षद कुंदन गौर ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग (School Bag), ड्रेस (Dress), स्टेशनरी (Stationery) वितरण के साथ ही सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस कार्य में विकास जैन, प्रभा सुभाष, कौशल्या संदीप का सहयोग रहा।
संचालन अरविन्द जैन ने किया। समिति के संयोजक राजकुमार जैन, राजेश, विकास, दीपक, जिनेंद्र मोदी, नेमीचंद, श्रीमती ज्योति, श्रीमती प्रभा, श्रीमती नीतू, श्रीमती सविता, कौशल्या जैन उपस्थित रहे। स्कूल की ओर से आशा बस्तवार एवं विनीता बस्तवार ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!