अनुभाग की 73 दुकानों पर आज अन्न उत्सव मना- देखें वीडियो

अनुभाग की 73 दुकानों पर आज अन्न उत्सव मना- देखें वीडियो

अधिकारियों ने निगरानी समिति के साथ किया अन्न वितरण का निरीक्षण

इटारसी। अनुभाग के 73 राशन दुकानों (Ration Shop) पर आज मुख्यमंत्री अन्न उत्सव (Mukhyamantri Anna Utsav) का आयोजन किया गया। आला अधिकारियों की टीम के साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों ने दुकानों पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था सुचारू चले, इसकी व्यवस्था की और निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से बातचीत कर समस्याएं भी सुनीं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मप्र द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रतिमाह 7 तारीख को हितग्राहियों को 1 रुपए किलो गेहूं, चावल, नमक प्रदाय किया जाएगा। आज से प्रारंभ अन्न उत्सव के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue MS Raghuvanshi), आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल (Supply Officer Pushparaj Patil), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), पूनम साहू (Poonam sahu) के अलावा उन मोहल्लों की निगरानी समिति के सदस्य दुकानों पर पहुंचे थे। मालवीयगंज स्थित राशन वितरण केन्द्र पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व पार्षद जसवीर छाबड़ा, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे उपस्थित थे।

आज 30 में अन्न उत्सव मना
इटारसी शहर में कुल 32 राशन दुकानें संचालित हैं। आज 7 जनवरी को इनमें से 30 दुकानों में अन्न उत्सव मनाया गया, जबकि दो दुकानों में 9 जनवरी को मनाया जाएगा। अन्न उत्सव हर माह मनेगा। आज शहर में 30 दुकानों पर यह आयोजन हुए जबकि जिन दो दुकानों पर किसी कारण से आज नहीं हो सका, वहां 9 जनवरी को मनेगा। आज वार्ड 7 और 22 में अन्न उत्सव नहीं मनाया जा सका, शेष 30 दुकानों पर उपभोक्ताओं को शासन के नियम अनुसार अन्न का वितरण किया। शहरी क्षेत्र में लगभग दस हजार उपभोक्ता है।

ग्रामीण में 18 हजार की संख्या
इटारसी अनुभाग में इटारसी शहर के अलावा केसला ब्लॉक और होशंगाबाद ब्लॉक के की करीब 13 दुकानें शामिल हैं। शहर में 32 और ग्रामीण में 62 दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन होगा। इनमें से आज 73 दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया। शेष में 9 जनवरी को मनेगा। इटारसी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित उपभोक्ता भंडार से करीब 18 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होते हैं। अधिकारियों ने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ आज शहरी क्षेत्र की दुकानों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी अन्न वितरण का जायजा लिया।

निगरानी समिति में हैं ये
अन्न उत्सव के दौरान सभी दुकानों पर नियम अनुसार अनाज का वितरण हो रहा है कि नहीं, इसकी निगरानी के लिए एक निगरानी समिति का गठन भी उस वार्ड में किया है। निगरानी समिति में उस वार्ड का पार्षद अध्यक्ष होता है। इसके अलावा वार्ड प्रभारी को सचिव, एक-एक सदस्य एससी, एसटी से, एक दिव्यांग कोटे से, एक बीपीएल और कुछ सदस्य पार्षद मनोनीत करता है। इस तरह से निगरानी समिति में कुल दस सदस्यों को शामिल किया गया है जो हर माह अन्न उत्सव में दुकानों से राशन वितरण कार्य की निगरानी करेंगे।

इनका कहना है…
आज अन्न उत्सव का आयोजन इटारसी शहर की दुकानों में किया गया। दुकानों पर वरिष्ठ अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और निगरानी समिति के सदस्यों के साथ जाकर निरीक्षण किया है। यह आयोजन हर माह किया जाएगा।
पुष्पराज पाटिल (Pushparaj Patil, Supply Officer) 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!