इटारसी। सेक्रेड हार्ट ऑफ जीजस कैथलिक चर्च, इटारसी का शताब्दी जयंती समारोह चर्च कैंपस में मनाया गया। कैथोलिक चर्च इस वर्ष अपनी स्थापना का सौ वॉ वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर कम्युनिटी के भोपाल से आये आर्कबिशप सेवेस्टियन दुराईराज ने 8 बच्चों को परमप्रसाद संस्कार कराया।

इस दौरान अनुष्ठान, दिव्य करुणा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलन एवं स्वागत समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। परमप्रसाद संस्कार ग्रेसी स्टीव गुप्ता, मार्टिना पॉल, सिंथ्या गुप्ता, टैरेसी जोसेफ, प्रिया होरो, जॉयसी मसीह, आस्टिन इलक्सो, ग्रेसी मसीह का कराया गया। इस अवसर पर समुदाय के उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
कैथोलिक चर्च में शताब्दी वर्ष समारोह में बिशप स्वामी सेबेस्टियन दुरईराज ने शाम 4:30 बजे दिव्य ज्योति मंदिर का उद्धाटन किया एवं पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कायक्रम हुए जिसमें कलीसिया के बच्चों, महिलाओं ने प्रस्तुतियां दीं। विशेष आकर्षण में इटारसी के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जॉय मथायस ने नाट्य प्रस्तुत किया जिसमें असीसी के संत फ्रांसिस के द्वारा प्रेम प्रचार को दर्शाया गया। कार्यक्रम की सफलता पर पल्ली पुरोहित फादर विलियम विंसेंट ने आए हुए सभी अतिथियों और सहयोगियो का आभार व्यक्त करते हुए प्रार्थना की।
इस दौरान पवित्र मिस्सा बलिदान भी हुआ जिसमें चर्च के पल्ली पुरोहित फादर विलियम, पल्ली परिषद के सचिव, जेबी फर्नांडिस, अमित राज, सेवक अजय अल्बर्ट जोसेफ अनुपम जोसेफ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। रोमन कैथोलिक चर्च के शताब्दी समारोह के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, प्रमुख उद्योगपति पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष बार एसोसिएशन इटारसी संतोष गुरयानी, पार्षद सभापति राकेश जाधव सहित इटारसी के विभिन्न चर्च के प्रमुख उपस्थित थे।