वरिष्ठ नागरिक मंच का स्थापना दिवस मना, समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी दी

वरिष्ठ नागरिक मंच का स्थापना दिवस मना, समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी दी

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी का 23 वॉ स्थापना दिवस का कार्यक्रम मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ विनोद कुमार सीरिया के संचालन में साईं कृष्णा रिसोर्ट सभागार में हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने मंच सदस्यों को मंच के स्थापना दिवस एवं नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सबके भावी जीवन के स्वस्थमय एवं सुखमय होने की कामना की। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ने मंच की विगत 22 वर्षों की समाज हितैषी गतिविधियों की जानकारी दी। मंच के सदस्यों ने हास्य व्यंग की रचनाओं एवं मजेदार संस्मरणों को सुना कर वातावरण को उल्हासमय मय बना दिया।

कार्यक्रम में हेमंत भट्ट ,एनपी चिमानिया, टीआर चौलकर, गोविंद दीक्षित, मूरतसिंह राजपूत, डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, शिवनारायण बुधौलिया, एनके पठारिया, मोहन भाई पटेल, मदन सिंग राजपूत, सुरेंद्र तोमर, केके गुप्ता, सुरेश रघुवंशी, सुधीर गोठी, अशोक सक्सेना, जयप्रकाश अग्रवाल, सुशील शर्मा, घनश्याम दास मित्तल, डॉ केएस उप्पल, उषा चिमानिया, आशा अग्रवाल, सीपी ठाकुर की सहभागिता रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!