ईद पर मस्जिदों में जश्न, मिठाई और मास्क भी बांटे

ईद पर मस्जिदों में जश्न, मिठाई और मास्क भी बांटे

इटारसी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी (Jashne eid miladunnabi) के मौके पर इस वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) को देखते हुए प्रशासन ने जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी थी।
इस मुबारक मौके पर मस्जिदों में जलसा के साथ ही लंगर के आयोजन हुए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से त्योहार मनाया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम युवाओं ने मुस्कान संस्था, जीवोदय संस्था, झुग्गी झोपड़ी के बच्चों और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ पेस्टी बांटकर मनाई। इस मौके पर मेहरागांव पूर्व पंच शेख फारुख (Former Panch Sheikh Farukh), शेख ट्रेडिंग कंपनी से शेख इरफ़ान (Sheikh Irfan from Sheikh Trading Company), नेहरू युवा केन्द्र से शेख यूनुस (Sheikh Yunus from Nehru Yuva Kendra), अनिकेत दुबे (Aniket Dubay), राजेश मालवीय (Rajesh malviya), शेख अजीज (Shekh Ajeej) मौजूद थे।

Eid 2

मास्क वितरण भी किया
ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad-un-Nabi) के मौके पर समाज के लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी (Social media Group apni itarsi) के साथ लोगों को मिष्ठान वितरण के साथ ही मास्क जागरूकता अभियान में भी भाग लिया। बाजार में लोगों को मास्क वितरण करके कोरोना के नियमों का पालन करने की गुजारिश की। अभियान चिकमंगलूर चौराहा सहित बाजार क्षेत्र में किया।

इस अवसर पर मुर्तुजा खान जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, शेख एजाज, शादाब खान, रिजवान खान, शफीक खान, जुबेर खान, इमरान खान, शानू खान, फरहान खान, हबीब खान, रेहान खान, इरफ़ान खान, समीर खान, असलम खान, राशिद खान, जाकिर खान, अजहर खान, मोनिस खान, ताज के साथ ही अपनी इटारसी ग्रुप से जितेंद्र ओझा, योगेश त्रिवेदी, पंकज राठौर, राजेंद्र तोमर, शैलेंद्र पाली, धर्मेंद्र रणसूरमा, अनिल मिहानी, प्रियंक गोयल, जीतू अग्रवाल, एडमिन मनोज मालवीय आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!