भगवान परशुराम जयंती के आयोजन आज से, शाम को होगी गायन प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज (All Brahmin community) के तत्वावधान में भगवान परशुराम (Lord Parshuram) जयंती के आयोजन आज से प्रारंभ हो रहे हैं। यह कार्यक्रम 11 मई तक लगातार चलेंगे। आज पहले दिन शाम को संगीत एवं गायन प्रतियोगिता होगी।

संयोजक अखिल दुबे (Akhil Dubey) ने बताया कि आज 07 मई, मंगलवार को शाम 06 बजे से श्री परशुराम भवन, इटारसी में संगीत एवं गायन प्रतियोगिता होगी। इसके संयोजक मण्डल में रजत मिश्रा, संजय दीवान, अखिल दुबे, जुगलकिशोर शर्मा, संदीप तिवारी, अवधेश तिवारी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!