राष्ट्रीय खेल दिवस और पोषण माह का आयोजन

Post by: Poonam Soni

केसला। आज 01 सितंबर 2021 को मंगल भवन केसला में रिलायंस फाउंडेशन इटारसी एवं महिला बाल विकास विभाग केसला के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पोषण माह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ सेक्टर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे, कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर से डॉक्टर आकांक्षा पांडे, रिलायंस फाउंडेशन से मुकेश सेंगर, नीरज कुशवाहा एवं गणेश वर्मा रेवा संकुल स्तरीय संघ केसला से महिला प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी ने पोषण महा के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर से डॉ.आकांक्षा पांडे ने उपस्थित आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करके महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पोषण संबंधित जानकारी प्रदान की। कृषि एवं पोषण विशेषज्ञ रिलायंस फाउंडेशन के नीरज कुशवाह ने पोषण के लिए पोषण वाटिका के महत्व एवं पोषण के विभिन्न आयरन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित रूप विभिन्न खेलों में अपनी प्रतियोगिता निभाई, स्वास्थ्य में खेलों के महत्व को समझा। मुकेश सिंगर रिलायंस फाउंडेशन में उपस्थिति अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!