गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जमेगी देशभक्ति और अन्य गीतों की महफिल

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जमेगी देशभक्ति और अन्य गीतों की महफिल

  • कार्यक्रम में पहला दौर होगा देशभक्ति गीतों का
  • सैकंड राउंट में फिल्मी गीत गाये जा सकेंगे

इटारसी। नगर के अनेक संगीत प्रेमी संगठन मिलकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों और अन्य फिल्मी गीतों का कार्यक्रम करेंगे। आयोजन पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में शाम 4:30 बजे से होगा।

संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि नगर के लगभग सभी संगीत समूहों को एक मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुति का यह पहला प्रयास होगा। इसमें संगीत के सभी समूह पहले दौर में देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करेंगे, जबकि दूसरा दौर अन्य फिल्मी गीतों का रहेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी कलाकारों को परिवार सहित आमंत्रित किया है और नगर के गणमान्यजनों को भी देशभक्ति से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!