बनखेड़ी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बनखेड़ी में विभिन्न शिकायतों के बाद रीजनल मैनेजर डीके पांडे ने बनखेड़ी शाखा का दौरा किया। दोपहर 3:00 बजे सेंट्रल बैंक बनखेड़ी शाखा पहुंचे पांडे ने बैंक हितग्राहियों एवं किसानों से सीधा संवाद किया। इस दौरान बैंक ग्राहकों एवं किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईँ। जिसमें केसीसी हेतु अधिक समय लगना नए खाते खोलने में परेशानी आना एवं शाखा प्रबंधक का ग्राहकों एवं किसानों से समुचित व्यवहार ना होना भी किसानों के द्वारा बताया गया। सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करवाया । श्री पांडे ने शाखा में वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर का बोर्ड नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई एवं बोर्ड लगाने एवं अन्य छोटी मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए । इस दौरान बैंक ग्राहकों ने बैंक परिसर के छोटे होने की शिकायत भी की सेंट्रल बैंक में ग्राहकों का जितना दबाव है उस हिसाब से बैंक की बिल्डिंग बहुत छोटी पड़ रही है। श्री पांडे ने सभी की समस्याएं सुनी एवं शीघ्र निराकरण करने की बात कही। बैठक के दौरान जैविक खेती करने वाले किसान मान सिंह ने भी प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत ऋण को शाखा प्रबंधक द्वारा नहीं करने की शिकायत की । ग्राहकों एवं रीजनल मैनेजर की बैठक के दौरान किसानों के अलावा शाखा प्रबंधक सुश्री रश्मि एवं बैंक स्टाफ उपस्थित था।