पीएम स्वनिधि योजना में सेन्ट्रल बैंक अव्वल

पीएम स्वनिधि योजना में सेन्ट्रल बैंक अव्वल

रायसेन। गत दिवस नगर पालिका रायसेन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना(Pm Sva nidhi yojna)के हितग्राहियों को 10,000 रुपए की ऋण राशि वितरित की गई। यह ऋण बैंकों(Loan banks) के माध्यम से दिए जा रहे हैं। इस ऋण पर कोई ब्याज नहीं लगेगा केंद्र सरकार(central government) और राज्य सरकार(State government) ब्याज का भुगतान करेंगे। उक्त उदगार मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी(Health Minister Prabhuram Chaudhary) ने व्यक्त किए इस अवसर पर पीएम स्ट्रीट वेंडर(PM Street Vendor) आत्मनिर्भर स्व निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य एवं सर्वाधिक हितग्रहियों को ऋण वितरण करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा सेन्ट्रल बैंक रायसेन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है रायसेन शहर में इस योजना का पहला ऋण भी सेन्ट्रल बैंक(Central bank) द्वारा योजना प्रारंभ होते ही वितरित किया था। सेन्ट्रल बैंक में हाल ही में पदस्थ मुख्य प्रबंधक अदिति पवार(Chief Manager Aditi Pawar) के कुशल नेतृत्व में अधिकारी सुनील सोन्हिया एवं आरती प्रसाद इस योजना में योग्य पथ विक्रेताओं का चयन कर ऋण प्रदान कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!