भोपाल। बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन (Best Brigade Production) द्वारा 5 नवंबर 2023 को भोपाल (Bhopal) में टैलेंट हंट सीजन 2 (Talent Hunt Season 2) के माध्यम से सेंट्रल इंडिया बिगेस्ट फैशन शो (Central India Biggest Fashion Show) के ऑडिशन (Audition) लिए जा रहे हैं, जिसमें ब्राइडल मेकअप काम्पटीशन (Bridal Makeup Competition), सिंगिंग (Singing), डांसिंग (Dancing), एक्टिंग ((Acting)) का भी ऑडिशन लिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों के लिए के लिए ऑडिशन निशुल्क हैं।
शो में विनर रहे लोगों को आगामी प्रोजेक्ट में प्रोफेशनली काम दिया जाएगा। ऑडिशन जज के रूप में प्रोफेशनल कैलाश वटी, एक्टर कॉमेडियन प्रकाश पगारे, एक्टर मोहित मित्रा, प्रोफेशनल मॉडल अनुष्का दुबे उपस्थित रहेंगे। शो के फाइनल में साउथ की अदाकारा अक्सा खान, एक्टर और डायरेक्टर कृष्ण प्रसाद, कुछ बॉलीवुड की जाने हस्तियां उपस्थित रहेंगे।