
केन्द्रीय दल (Central team) ने देखा खेतों में फसलों का नुकसान
होशंगाबाद। आज होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के ग्रामीण क्षेत्र (Rural area) के ग्रामों में केंद्रीय दल बाढ़ (Flooding) अतिवर्षा के कारण क्षत्रिग्रस्त हुई फसलों को देखने खेतों में पहुंचे । दल के साथ कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh, Collector Hoshangabad), कृषि विभाग से संयुक्त संचालक जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh, Joint Director), एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया (Shailendra Badonia, Tehsildar) एवं अन्य प्रशासनिकअमला, सरपंच खेड़ला सरवन मीना (Sarvan Meena,Sarpanch Khedla) पर्रादेह सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ( Kanhaiya Lal Verma, Paradeh Sarpanch) ने टोल नाके के पास सोयाबीन की फसल (Soybean crop) देखी और किसान से बात की गई। किसान द्वारा लगाई लागत के बारे में चर्चा की गई और जल्द ही केंद्र सरकार से मदद देने की बात की गई। कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh, Collector Hoshangabad) ने किसानों से कहा प्रदेश सरकार से भी राहत राशि मिलेगी।