सीईओ ने शासकीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक में ली जानकारी

Post by: Rohit Nage

CEO took information in the review meeting regarding government schemes
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदिवासी केसला विकासखंड के जनपद पंचायत अधिकारी रंजीत ताराम ने गुरुवार को दोपहर में पथरोटा ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में शासकीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली।

बैठक में विकासखंड केसला के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के सचिव एवं अन्य स्टाफ ने वर्तमान में जारी विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की क्रमवार जानकारी दी।

विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के लिए शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ मिलने संबंधी विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत स्टाफ से ली गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।

error: Content is protected !!