इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) के अंतर्गत सात दिनी कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन किया।
यह प्रशिक्षण अमेरिकन इंडियन फॉउंडेशन, गुरूग्राम (हरियाणा) संस्था द्वारा दिया जा रहा था। समापन पर प्रदेश समन्वयक दीपक घोष, राज्य एमआईएस हर्षिता मंडल, आउटरीच एग्जीक्यूटिव देवाशीष सरकार एवं सॉफ्ट स्किल मास्टर ट्रेनर नीरज कुमार साहू उपस्थित हुए।
सात दिन में रिजयूम बनाना, साक्षात्कार, ई-मेल, एमएस ऑफिस, समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, आत्म जागरूकता, शिष्टाचार एवं बैंकिंग मैं रोजगार से संबंधित संबंधित प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण हेतु 380 छात्राओं का पंजीयन किया था। प्रभारी प्राचार्य मंजरी अवस्थी ने कहा की छात्र डिग्रियों से अपनी सफ़लता तक नहीं पहुंच सकते। इसके लिए उन में सॉफ्ट स्किल होना बहुत ही जरूरी है।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कौशल विकास प्रशिक्षण से छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है, उन्होंने छात्राओं को यकीन दिलाया है कि आगामी माह में प्लेसमेंट के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर छात्राओं को रोजगार दिलाया जाएगा।
डॉ. संजय आर्य ने कहा कि जो भी काम हम करते हैं उसमें निपुण या कुशल होना ही कौशल विकास है तथा कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न होती है। प्रदेश समन्वयक दीपक घोष ने कहा कि आपके भविष्य की योजनाएं ही इस प्रकार के प्रशिक्षण से पूर्ण होती है।
सॉफ्ट स्किल मास्टर ट्रेनर नीरज कुमार साहू ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्राचार्य, अतिथियों एवं प्राध्यापक द्वारा स्वर्ण पत्र प्रमाण-पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहान्सु सिंह, अमित कुमार, डॉ. संजय आर्य, रविंद्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉक्टर श्रद्धा जैन, हेमन्त गोहिया, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, रश्मि मेहरा एवं छात्राएं उपस्थित थी।