क्रिकेट प्रशिक्षण के बाद बच्चों को दिये प्रमाण पत्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (Lakshya Cricket Academy) द्वारा विगत एक माह से शहर के उदीयमान क्रिकेट (Cricket) खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेल के गुर सिखाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसका समापन विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pt.Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में किया।

इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), नगर पालिका सभापति कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal), राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), सर्व ब्राह्मण समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra) भी उपस्थित रहे। संचालन राकेश पांडे ने किया। मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्या के सदस्यों ने क्रिकेट प्रशिक्षकों अमित जायसवाल, अतुल राठौर, मनीष सेतपलानी, नीरज झा, अमिताभ दुबे, राकेश पांडे का तिलक लगाकर, पुष्पहार पहना कर श्रीफल एवं उपहार सामग्री भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मोहल्ला समिति की ओर से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री सीपी ठाकुर, नवनीत कोहली, राकेश जाधव, राजकुमार दुबे, प्रकाश ताम्रकार, विजय दुबे, राहुल भाट, मुकेश मैना, डब्लू यादव, संदीप तिवारी, केपी सैनी, टीटू छाबड़ा, द्वारका प्रसाद गोहिया, राजेंद्र चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!