नर्मदापुरम। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 (Three Tier Panchayat Election 2022) के तहत 14 जुलाई को पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य पद के मतों की सारणीकरण एवं परिणाम घोषणा की कार्यवाही सभी विकासखंड मुख्यालय (Block Headquarters) पर की गई। नर्मदापुरम ब्लॉक (Narmadapuram Block) अंतर्गत जनपद कार्यालय नर्मदापुरम में सारणीकारण एवं परिणाम घोषणा की कार्यवाही संपन्न हुई। यहां तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोदिया एवं तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया ने निर्वाचित हुए पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान नायब तहसीलदार निलेश पटेल, प्रमोद उईके सहित अन्य आधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचित पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






