प्रमाणित बीज 3700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध

प्रमाणित बीज 3700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध

किसान भाई प्रमाणित बीजों के लिए बीज निगम सिवनीमालवा/बाबई में संपर्क करें

होशंगाबाद। कृषक गण बीज निगम से उन्नत बीज 3700 रूपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय कर सकते हैं। प्रक्षेत्र प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम सिवनीमालवा एसके दरबाई एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बाबई ने बताया है कि
गेहूं एचआई 8759 पूसा तेजस, गेहू एचआई 8737 अनमोल, गेहूं एचआई 8713 पूसा मंगल एवंं गेहूं किस्म जेडब्लू 3288, 3211 एवं 3382 उन्नत बीज है तथा यह गेहूं मैकसीकन किस्में हैं जिसका उत्पाउन 55 से 60 Ïक्वटल प्रति हेक्टयर है। साथ ही बीज उत्पादन कार्यक्रम भी बीज निगम की नीति अनुसार दिया जा रहा है।
किसानों से कहा की वे अधिक जानकारी के लिए प्रक्षेत्र प्रबंधक सिवनीमालवा मोबाईल नंबर 9993798657 एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक बाबई मोबाईल नंबर 9425090414 से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रक्षेत्र/प्रक्रिया केन्द्र सिवनीमालवा एवं बाबई में प्रमाणित बीज किसान भाईयों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!