इटारसी। शांति धाम शमशान घाट (Shanti Dham Shamshan Ghat) में 2 वर्ष के बालक चाहत ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। आनंद साहनी (Anand Sahni) नामक 34 वर्षीय व्यक्ति जो बिहार (Bihar) के रहने वाले थे ट्रेन (Train) में कट जाने के कारण उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी।
परिवार के सभी लोग बिहार से आए थे। लाश काफी क्षतिग्रस्त थी इसलिए अंतिम संस्कार इटारसी (Itarsi) में करने का निर्णय परिवार ने लिया। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से जुड़े हुए दिलीप मैना (Dilip Maina) को जब जानकारी मिली तब वह अपने साथियों सहित पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम यात्रा में शांतिधाम आए और सम्मानजनक ढंग से मृतक का अंतिम संस्कार कराया। परिजनों के बिहार वापस जाने की व्यवस्था की। शांति धाम समिति की ओर से प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) ने दिलीप मैना एवं उनके साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।