इटारसी। जयस्तंभ चौक पर आज सुबह किसी अज्ञात दुकानदार द्वारा एक ट्राली कचरा डाल दिया गया। सभापति राकेश जाधव सुबह शहर निरीक्षण के दौरान जयतंभ चौक पहुंचे तो व्यापारियों ने बताया नपा स्वच्छताकर्मी ने सुबह सफाई की थी। इसके बाद किसी अज्ञात दुकानदार ने कचरा डाल दिया।
सभापति ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नाराजी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई करवाई और संबंधित दुकान संचालक का पता लगा कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जाधव ने व्यापारियों से भी ऐसे दुकानदारों जो शहर की स्वच्छता में सहयोग नहीं करते पर समझाइश देने का अनुरोध किया ताकि हमारा शहर स्वच्छ रह सके।