इटारसी। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव ने आमजन से इसमें सहयोग की अपील की है।
आज सूरजगंज में पूर्व मंत्री सरताज सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के घर के पीछे सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटेल, सभापति राकेश जाधव ने सूरजगंज की दोनों गलियों का निरीक्षण किया साथ ही नागरिकों को समझाइश भी दी। सभापति राकेश जाधव ने बताया कि लगातार इन सड़कों पर गंदगी की शिकायत मिल रही थी।
निरीक्षण में पाया कि कुछ नागरिकों द्वारा कचरा गाड़ी आने के बाद कचरा पीछे की गली में फैकते हैं जिन्हें आज स्वच्छता टीम द्वारा समझाइश दी गई और तत्काल सफाई करवाई। साथ ही वार्ड मुकद्दम को निर्देशित किया कि दोनों वार्डों से निकलने वाले नाली के कचरे को पुरानी ओझा बस्ती के पास बने कचरा डंपिंग स्थल पर ही डालें। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी, स्वच्छता विभाग के कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, पप्पू मालवीय सहित स्वच्छता टीम मौजूद थी।