सभापति गीता पटेल ने डेंगू से बचने वार्डवासियों को दिये सफाई रखने के सुझाव

Post by: Rohit Nage

Chairman Geeta Patel gave suggestions to ward residents to maintain cleanliness to avoid dengue.

इटारसी। पार्षद गीता पटेल ने वार्ड 22 में भ्रमण कर डेंगू से बचाव की जानकारी दी। रुके हुए पानी, नालियों की सफाई कराई। जल सभापति गीता पटेल ने कहा कि नल जिसमें टोटी नहीं है, उसमें टोटी लगाई जाए और जहां लीकेज हैं, उसे तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों के सामने पानी को जमा न होने दें जिससे डेंगू के मच्छर उत्पन्न हों। डेंगू से बचाव के लिए सुझाव दिए।

बता दें कि लंबे समय से शहरी एवं आसपास के क्षेत्र में डेंगू की दस्तक को देखते हुए शहर के वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत आने वाले बसीगत वाले इलाकों में वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका कीजल सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल विशेष सफाई करा रही हैं। इस दौरान वार्ड 22 के विभिन्न क्षेत्र में गुरुवार की सुबह वार्ड पार्षद श्रीमती गीता पटेल एवं प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने सफाई कर्मचारियों की टीम के सहयोग से नाली सफाई कराई।

उन्होंने वार्ड वासियों से स्वच्छ वातावरण रखने की बात कही गई है। वार्ड पार्षद एवं जल सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल ने बताया कि देखने में आ रहा है कि लंबे समय से शहर में डेंगू की बीमारी के फैलने की स्थिति बन रही है जिसको देखते हुए निरंतर वार्ड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विशेष साफ सफाई कराई जा रही है, इसके साथ ही डीडीटी पाउडर छिड़काव किया जा रहा है और वार्ड वासियों से विशेष साफ सफाई रखने की अपील की गई है।

error: Content is protected !!