पान की दुकान पर पहुंच कर सभापति जाधव बोले ‘थुकू नको’

Rohit Nage

इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी 2023 को लेकर इटारसी नगरपालिका के स्वास्थ सभापति राकेश जाधव द्वारा आज स्वच्छता टीम के साथ बाजार क्षेत्र में पान की दुकान पर दुकानदारों से निवेदन किया कि ग्राहकों को पान, गुटका देते समय समझाइश भी दें कि वो पान खा कर सार्वजनिक स्थान व सड़कों पर थूक कर हमारे शहर को गंदा न करें।

जाधव ने कहा कि शहर में पान, गुटखा खा कर जगह-जगह लोगों के थूकने से रेड स्पॉट बन गए हैं, जो हमारे शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं। जाधव ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों को ‘थुकू नको’ बोल कर जरूर टोकें।

हाथ में बाल्टी साथ में स्वच्छता टीम के साथ जाधव और स्वच्छता टीम ने रेड स्पॉट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता संदेश देने वालों में स्वच्छता मित्र सभापति मनजीत कलोसिया, कुलदीप रघुवंशी, बेअंत सिंह, गोपाला मालवीय, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!