नहीं होंगे सोनतलाई में चैत्र नवरात्रि के आयोजन

नहीं होंगे सोनतलाई में चैत्र नवरात्रि के आयोजन

इटारसी। ग्राम सोनतलाई में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में होने वाले समस्त आयोजन समिति ने निरस्त कर दिये हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे निरस्त किया है, क्योंकि नवरात्रि में यहां होने वाले आयोजनो में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
कार्यक्रम संयोजक राजीव दीवान ने बताया कि सोनतलाई में चैत्र नवरात्र पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। आयोजन समिति के सामूहिक निर्णय के बाद यह घोषणा की गई है। सोनतलाई में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर श्री शतचंडी महायज्ञ, श्री रामचरितमानस प्रवचन एवं देवी जागरण के साथ ही हाट बाजार व मनोरंजक मेला भी होता है। प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि मां कात्यानी देवी मंदिर प्रांगण की 2 एकड़ भूमि पर यह आयोजन सन् 2001 से प्रारंभ हुआ था 2019 तक निरंतर चला। पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण इसे नहीं किया था और इस वर्ष भी, यह नहीं किया जा रहा है। नवरात्रि में विधिवत कुछ सदस्यों की मौजूदगी में धार्मिक कार्यक्रम पूजा-पाठ होंगे। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेश के सभी साधु संतों से निवेदन किया है कि चैत्र नवरात्र पर वह ग्राम सोनतलाई ना आएं। जहां हैं, वहीं रहकर मां भगवती की उपासना कल्याण की कामना करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!