बिना परमिट, फिटनेस बस पर 33 हजार 8 सौ की चालानी कार्रवाई

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

पिपरिया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बिना परमिट, फिटनेस संचालित एक यात्री बस पर 33 हजार 8 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की है। छह अन्य वाहनों से भी जांच में 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम ने उनके नेतृत्व में पिपरिया में वाहनों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान यात्री बस क्रमांक एमएच 31 डीएस 9009 बिना परमिट, फिटनेस संचालित होते पाई गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 33800 की चालानी कार्यवाही की गई, अन्य कार्यवाही में 6 वाहनों की जांच में 3000 का जुर्माना वसूला गया।

आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया की आरटीओ जांच दल नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक तहसील एवं ग्रामीण मार्गो पर संचालित यात्री वाहनों की सघन जांच करते हुए, नियम विरुद्ध पर जाने पर चलानी तथा जब्ती की कार्यवाही करेगा, जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!