इटारसी। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी मध्यम से घना कोहरा रहेगा।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। छतरपुर, रीवा, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभागों में के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर संभाग में सामान्य से अधिक, शहडोल संभाग में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में सामान्य रहे। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री उमरिया में दर्ज किया गया।