इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति (Chanakya Sarvadharma Sadbhav Samiti) द्वारा आयोजित चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Chanakya Cup Cricket Tournament) में इस बार 24 समाजों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट टेनिस बाल (Tennis Ball) से खेला जाता है।
चाणक्य सर्व धर्म सदभाव समिति के जिला अध्यक्ष पं सुनील पाठक (Pt. Sunil Pathak) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी धर्म, जाति के लोग बहुत प्यार एकता और अपनेपन से खेलते हैं। इस वर्ष भी विभिन्न समाजों की 24 टीमें इस टूर्नामेंट में एक सप्ताह तक अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।