चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में होशंगाबाद जिला चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के सहयोग से चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता (Chanakya Cup Tennis Ball Cricket Competition) 19 दिसंबर से गांधी मैदान (Gandhi Ground Itarsi) पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 16 अलग-अलग समाज की टीमें खेलेंगी।
आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर से ब्राह्मण समाज की लोकल टीमों के मैच खेले जाएंगे और 20 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। इसमें भोपाल, सोहागपुर और सिवनी मालवा की टीमें डायरेक्ट सेमी फाइनल में खेलेंगी। 20 दिसंबर को ही ब्राह्मण समाज की मुख्य टीम की घोषणा होगी जो 22 से 27 दिसंबर तक होने वाले चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। 19 दिसंबर, शनिवार को जमानी वालों की चाल विरुद्ध परशुराम जूनियर, सर्व ब्राह्मण समाज विरुद्ध यार्ड रेलवे, पूर्णानंद गणेश विरुद्ध जमदग्नि क्लब फैक्ट्री और रेल प्रकोष्ठ विरुद्ध परशुराम सेना सीनियर के बीच मैच होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra), सर्वधर्म सद्भाव समिति के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया, नगर खेल प्रकोष्ठ और टूर्नामेंट प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दुबे ने खेलप्रेमियों से आयोजन को सफल बनाने सहयोग का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!